Your Profile is 100% Completed

भास्कर चौहान भारतीय


State: Madhya Pradesh
Loksabha Seat: Indore
Education Detail: Graduate
Profession Detail: self employed
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 80

Manifesto


भारत माता की जय , सबसे पहले आज तक का बहुत धन्यवाद जो हमे अपने विचार रखने का मौका दे रहे है, यदि मुझे सांसद बनने में आपका सहयोग प्रदान होता है तो मै सबसे पहले 1: शिक्षा , 2 :  चिकित्सा , इन दोनो विषय पर कभी किसी सरकार ने ईमानदारी से कोई काम नही किया,  *एक राष्ट्र एक शिक्षा *  समान शिक्षा प्रणाली, देश में लागू की जायेगी, सभी बच्चो को समान शिक्षा का अधिकार प्राप्त हो, वो भी पूणऀत मुफ्त शिक्षा के साथ, यदि अमीर,गरीब, नेता, राजनेता, ST/SC/OBC/JEN  सभी जाति वगऀ के बच्चे एक साथ पढेगे , जिसके परिणाम स्‍वरूप एक नये युग का आरंभ होगा, जब सभी जाति के बच्चे साथ पढेगे तो उन्हें कोई भी जाति के नाम पर  तोड नही सकता, जिससे आजकल जन्‍द राजनेता जाति, धर्म ,भाषा, क्षेत्र, और आरक्षण के नाम पर देश को तोड नही पायेगे, एवं उन गरीबों की एक आस बधेगी जिनकी कई  पीढिया दूसरों की मजदूरी करते गुजर रही हैं, उन्हे उम्मीद होगी की हम भी कभी बेहतर जिदंगी जी सकते हैं, यही गरीबी मिटाने का सही कदम है, *आरक्षण मुक्‍त भारत बनेगा*, जब सभी को समान अवसर तो आरक्षण  किस बात का,   मै नेताओ से कहना चाहता हूँ 15 लाख , 72 हजार , नाम के टुकड़े मत फेको गरीबों को, ऐसा मजाक मत बनाओ गरीबों का, उन्हे पैसा नही शिक्षा रूपी अमृत चाहिए,  **चिकित्सा ** इस विषय पर  भी बहुत सुधार होने की आवश्कता है, आयुष्‍मान योजना के लिए क्या कहू पहल तो अच्छी थी पर लागू किया सिर्फ सरकारी अस्पताल तक,   यदि किसी गरीब की माँ, या, बेेेेटेे कोई गंभीर बीमारी हो जाऐ जिसमें 20 लाख का खर्च हो तो  क्या बाकी पैसो के अभाव में, गरीब की माँ को मरने के लिए छोड दे, उनके लिए क्या,  उन गंभीर बीमारियो के लिए जिनका खर्च 25-30 लाख रूपये है.