Manifesto
1. अपने लोकसभा क्षेत्र के गरीब तबके के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करुगा। 2. उन्हें आरक्षण को छोड़ कर ,अपनी विकाश करने के लिए प्रेरित करेंगे।क्योंकि 70 साल के इतिहास में मैंने आज तक अपने गाँव में किसी को एक सरकारी चपरासी बनते नहीं देखा। 3. अपनी लोकसभा क्षेत्र से गरीब लोगों का माइग्रेशन रोकूगा। 4. में अपनी लीडरशिप में एक 10 लोगों की पूरी टेक्निकल टीम बनाएंगे जिनका काम सिर्फ रोजगार के ऊपर दूसरे जगहों को ऑब्जर्वेशन करके रिपोर्ट देना । कैसे रोजगार बढ़ाया जा सकता है।कैसे माइग्रेशन रोका जा सकता है। 5. ज्यादा से ज्यादा गरीब तबके के लोगों को टेक्निकल नॉलेज देने के ऊपर कोसिस करेगे। 6. हरेक ब्लॉक में सरकारी नौकरी की तैयारी हेतु मुफ्त में कोचिंग सुविधा दुगा। 7. हरेक महीने ब्लॉकवाइज खुले मंच का आयोजन करूंगा जहा मेरी लीडरशिप की पूरी टीम समस्या सुनेगे और उसे हल करने की पूरी कोशिश करेंगे। 8. सभी तबके के लोगो के लिए अपनी संसद ,विधायक,मुखिया से सीधे मिलने का सिस्टम बनाऊंगा। 9. हरेक ब्लॉक में अशिक्षित महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट का प्रोग्राम आयोजन करूंगा।उन्हें भी टेक्निकल स्किल की तरफ ,अपने पैरों पे खड़ा होने का प्लेटफार्म प्रदान करेंगे। 10. अपनी लोकसभा क्षेत्र के टूरिस्ट प्लेस में हरेक बर्ष नेशनल लेवल का मेला और प्रतियोगिता आयोजित करने का कोशिश करूंगा। जिससे बिहार के लोगो को ,बिहार को समझा जाय। 11. टूरिस्ट भ्रमण के लिए आए हुए लोगों का 100% सिक्योरिटी प्रोवाइड करूंगा। 12. अपनी लीडरशिप में एक इंस्पेक्शन टीम बनाएंगे जिनका काम सरकार के द्वारा दिए हुए योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना और उसे सही तरीके से इंप्लीमेंट करने का काम करूगा। 13. अपनी लोकसभा क्षेत्र की सारी बहनों के लिए भी टेक्निकल एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट का कोर्स स्टार्ट करूंगा। 14. हर गांव में जनसंख्या के अनुसार 2,4,8 चौकीदार तैनात करूंगा जो हर महीने का उस गांव का रिपोर्ट मुझतक पहुंचाएंगे।उसके बाद इंस्पेक्शन टीम काम करेगी। 15. हर महीने स्वास्थ्य कैंप जिसमें मुफ्त इलाज का व्यवस्था करवाऊंगा। 16. युवा लोगों के लिए समय समय पे बड़े बड़े लोगो से रूबरू करेगे ताकि लोग उनसे मोटिवेट हो । 17. हर पंचायत में एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करवाऊंगा और पंचायत लेवल के लिए ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर को हायर करके near to door का सुविधा प्रदान करेंगे जिसमें हर महीने डॉक्टर ,नर्स गांव गांव जाकर लोगो को जांच और स्वास्थ्य रहने के लिए जागरूक करेगे। 18. अपने लोकसभा क्षेत्र में एक नियम पारित करूंगा जिसमें कोई भी बच्चा 18 साल के नीचे स्कूल छोड़कर काम नहीं करेगे यानी 10-4 बजे के बीच में कहीं भी काम नहीं करेगे। 19. सोशल मीडिया पे एक ग्रुप बनाऊंगा जिसमें जनता अपनी समस्या वाहा भी शेयर कर सके।पानी , बिजली , सड़क हेतु अपनी समस्या तुरंत शेयर कर सके जिसपे तुरंत कार्रवाई और समस्या का हल किया जाएगा। 20. जितने भी बिहार के इंडस्ट्रियलिस्ट और उनके संपर्क में जितने इंडस्ट्रियलिस्ट हैं उन्हें बिहार में रोजगार के प्रति और उनकी कंपनी की स्कोप और ऑपर्च्युनिटी से अवगत कराऊंगा। 21. युवा लोगो को एंटरप्रेन्योरशिप के तरफ भी झुकाने का कोशिश रहेगा। 22. ब्लॉक लेवल पर खेल खुद कार्यक्रम आयोजित करूंगा। 23. 18 वर्ष के ऊपर के लोगो को नाट्यकला के लिए मंच प्रदान किया जाएगा धार्मिक कार्य तथा अन्य राष्ट्रीय त्योहार का आयोजन करके। 24. 18 वर्ष से ऊपर वाले के लिए ब्लॉक लेवल में एक्सपर्ट के द्वारा 2-4 दिन का टेक्निकल वर्कशॉप का आयोजन करवाऊंगा। 25. बूढ़े बुजुर्ग लोगो के लिए धार्मिक भ्रमण और धार्मिक कार्य का आयोजन करूंगा। 26. किसानों के लिए अलग फार्मर्स हेल्पिंग हैंड सोसाइटी गठन करूंगा। जिसमें किसानों के फसल को लेकर बुवाई से कटाई तक का ध्यान रखा जाएगा हर प्रकार से मदद दिया जाएगा।