Manifesto
मुफ्त शिक्षा एवं मुफ्त औषधि कम से कम समय मे आम नागरिक को मुफ्त न्याय के अलावा हर क्षेत्र के सब्सिडी खत्म करना और आरक्षण आर्थिक करना
सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों मे सुधार और सरकारी नौकरशाहों के पुत्र या पुत्री को सरकारी शिक्षण संस्थानों मे ही शिक्षा
कृषि के उपयोग में आने वाले जैसे बीज खाद आदि सबसे कम मूल्य पर गाँव स्तर पर ही उपलब्ध कराना
भ्रष्टाचार को देश द्रोह के श्रेणी में लाना सेना के परिवार को VIP परिवार मानना
स्नातक स्तर की एक प्रतियोगिता परीक्षा कराना और प्राप्त अंक के अनुसार संबंधित संस्था और विभाग में प्राप्त अंक के अनुसार नियुक्ति
स्वरोजगार पर जोर एवं जनसंख्या नियंत्रण कानून और राजनेताओं का भी कम से कम चुनाव लङने का पात्रता स्नातक हो और कोई भी आपराधिक मामलों में वांछित न हो ।