Manifesto
1-जनसंख्या नियंत्रण के लिए उपाय 2-भ्रष्टाचार के रोकथाम के लिए सख्त कानून निर्माण 3-भारतीय संस्कृति को भारतीय परिवारों में पुनर्स्थापित करने के लिए उपाय 4-शिक्षा व्यवस्था में सुधार कर रोजगार युक्त करना 5-सभी चुनाव में योग्य उम्मीदवार कि सुनिश्चितता 6-सभी भारतीय नागरिक को सेना की ट्रेनिंग अनिवार्य 7- सोशल मीडिया पर नियंत्रण 8-सभी धर्म, जाति के लिए समान सुविधा व अधिकार 9-राष्ट्र का अपमान सबसे बड़ा अपराध घोषित करना 10-देश वासियों को पूर्ण सुरक्षा के लिए सख्त कानून निर्माण 11-गंदगी फैलाना,सरकारी संपत्ति को किसी भी रूप में नुकसान करना,कानून की अवहेलना, किसी भी प्रकार से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर सख्त सजा का प्रावधान साथ ही समस्त देश वासियों को को रोजगार, खाना, आवास, स्वच्छ जल,हवा, व वातावरण प्रदान करना पहली प्राथमिकता होगी । कश्मीर से धारा 370 व 35ए को जनमत संग्रह से हटाने पर विचार ।